admin@bhargavajaankari.in +91 8078683334

आओ मिलकर
साथ चले!

समाज में मृत्यु संबंधी सूचना

हमारे समाज में कभी-कभी यह कठिनाई होती है कि परिवार के द्वारा मृत्यु संबंधी सूचना समय पर सभी जाति बंधुओं तक नहीं पहुँच पाती, या इसे साझा करना सुलभ नहीं होता। इससे न केवल शोक व्यक्त करने का समय घटता है, बल्कि समाज के सदस्य सही समय पर श्रद्धांजलि देने और सहयोग करने से वंचित रह जाते हैं।

इस आवश्यकता को देखते हुए, हम हमारे समाजिक पोर्टल के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अब परिवार सदस्य निम्नलिखित निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी भरकर साइट पर दे कर सकते हैं।

जब भी कोई प्रियजन इस संसार से विदा होता है, तो उसका दुःख केवल परिवार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे समाज के हृदयों को झकझोर देता है। इसी पीड़ा और संवेदना को समझते हुए, अब जैसे ही शोक की सूचना हमारे पोर्टल पर दर्ज होगी, वह तुरंत समाज के सभी जाति बंधुओं तक पहुँचाई जाएगी। ताकि हर दिल को इस दुःख की खबर समय पर मिले और हर बंधु अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर सके।

हमारा यह संकल्प है कि इस वेदना के क्षण में कोई भी जाति बंधु अकेला न रहे। हम सब मिलकर शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े होंगे, उनके दुःख को बांटेंगे, और उनके साथ अपना स्नेह और सम्मान प्रकट करेंगे।

यह सुविधा केवल सूचना प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की एकता, संवेदना और मानवता की अमूल्य कड़ी है। हम चाहते हैं कि हर सदस्य इस कठिन घड़ी में समय से जुड़ा रहे, और मृतक के प्रति अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन को समय पर अर्पित कर सके।

इस सेवा के माध्यम से हम समाज के हर परिवार के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे और एक-दूसरे का सहारा बनेंगे। क्योंकि हमारा समाज, हमारा परिवार है – और परिवार में कभी कोई अकेला नहीं होता।